31.2 C
Dehradun
Tuesday, April 30, 2024

आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के लिए किए जा रहे विभिन्न शोध आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत

देहरादून –  कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में कोविड अस्पताल का भी संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के इस अस्पताल में 40 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें कोविड रोगियों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया जायेगा। इस अस्पताल का उद्घाटन  आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के कर कमलों द्वारा किया गया। मा० कुलपति प्रो० सुनील जोशी की अध्यक्षता एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हेम चंद्र की गरिमामय उपस्थिति में विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ दीपक कुमार सेमवाल द्वारा आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से कोरोना महामारी के बचाव एवं उपचार हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया । निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं डॉ० एम० पी० सिंह ने आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयुर्वेद कोविड अस्पताल खोले जाने, आयुर्वेद चिकित्सकों की कोविड ड्यूटी एवं आयुर्वेद में कोरोना के इलाज़ के सन्दर्भ में मंत्री जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कुलपति प्रो सुनील जोशी ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना के बचाव एवं इससे सम्बंधित शोध कार्यों से मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा शोध से प्रमाणित इम्युनिटी को बढ़ाने वाला ओजस क्वाथ एवं प्राकृतिक फ्यूमिगेशन हेतु निर्मित धूपम केक को बड़ी आवादी तक निःशुल्क वितरित किया।
उनके द्वारा फ्यूमिगेशन के लिए बिजली द्वारा चलने वाला एक उपकरण भी तैयार किया जिससे फ्यूमिगेशन की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० हेम चंद्र जो की वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के कोविड मैनेजमेंट हेतु संयोजक भी है द्वारा कोरोना इलाज़ हेतु एलोपैथ एवं आयुर्वेद दोनों विधाओं की भूमिका पर अपने बिचार व्यक्त किये।  उन्होंने बताया की आयुर्वेद जीवन शैली कोरोना से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रो हेम चंद्र ने हल्दी एवं अन्य मसालों के प्रयोग से होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला। कोविड अस्पताल के संचालन हेतु समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने बताया कि इस अस्पताल में एलोपैथ एवं आयुर्वेद दोनों विधाओं से कोरोना का इलाज़ किया जायेगा एवं भविष्य में भी संभावित तीसरी लहर के संक्रमण हेतु उक्त अस्पताल का उपयोग किया जायेगा। मा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने विश्वविद्यालय को एलोपैथ के साथ मिल कर नए शोध करने को कहा जिससे दोनों विधाओं से अधिक से अधिक लोगों का इलाज किया जा सके क्योंकि दोनों विधाओं का अपना अलग अलग महत्व है और दोनों का उदेश्य एक ही है। ड्डी, डॉ राजेश अधाना, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ उर्फ छोटा घायल दून हॉस्पिटल रैफर।

देहरादून– प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डूंगा गांव में लूट के प्रयास में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई।...

जनपद टिहरी- थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तोताघाटी के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई चालक की जान।

दिनाँक 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक...

16TH नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप के चैंपियनशिप डायरेक्टर, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भरद्वाज व् फाॅर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी रहे...

उत्तराखंड के देहरादून स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, परेड ग्राउंड में चल रही १६ वि सबजूनियर अंडर-१४ रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उथगाथान अपर पुलिस महानिर्देशक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ उर्फ छोटा घायल दून हॉस्पिटल रैफर।

देहरादून– प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डूंगा गांव में लूट के प्रयास में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई।...

जनपद टिहरी- थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तोताघाटी के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई चालक की जान।

दिनाँक 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक...

16TH नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप के चैंपियनशिप डायरेक्टर, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भरद्वाज व् फाॅर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी रहे...

उत्तराखंड के देहरादून स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, परेड ग्राउंड में चल रही १६ वि सबजूनियर अंडर-१४ रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उथगाथान अपर पुलिस महानिर्देशक...

24 घंटे में जलने की 47 घटनाएं आई सामने; वन विभाग के फूल रहे हाथ-पांव

उत्तराखंड में जंगल की आग शांत नहीं हो रही है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 47 नई घटना हुईं।...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ में डीबीयूयू बनी चैंपियन

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे 'नवधारा' नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का समापन हो गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम...
error: Content is protected !!