मौसम विभाग की माने तो करीब 14 जून तक उत्तराखंड में बारिश का मौसम बना रहेगा। बताते चलें की 20 जून के करीब उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे देगा। मानसून की दस्तक से पहले प्री मानसून शावर का असर पूरे प्रदेश में अभी से शुरू हो गया है।उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 जून को कई क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की भी सम्भावना जताई है। 10 जून से 14 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश बनी रहेगी।मौसम विभाग ने 12 जून को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।।