मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं समाजसेविका रमनप्रीत कौर जरूरतमंदों की मदद के लिए बनी ढाल

ठीक होमनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं समाजसेविका रमनप्रीत कौर असहाय और निर्बल वर्ग के परिवारों की कोरोना काल में लगातार मदद कर रही है।ट्रस्ट की ओर से इस वर्ग के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा एवं राशन वितरण के साथ साथ फल ,दूध मास्क सैनिटाइज़र वितरित करवा रही है।वह इस कार्य में लगातार कई वर्षों से अपना योगदान दे रही है। और इस कोरोना काल में भी वह जरूरत मंदों के साथ ढाल बनकर खड़ी उनके इस जज्बे को सलाम है। अध्यक्षा रमन प्रीत कौर बताया की इस कामयाबी के पीछे मेरे भाई कुंवर दीप का बहुत बड़ा हाथ है उनके सहयोग से मैं ये सब कर पाती हूँ । आज भी उन्होंने  कई जरूरत मंदों  को राशन वितरित किया। वह हर रोज कई सारी मलिन बस्तियों में रह रहे परिवारों के बच्चों को दूध ,फल जूस वितरित करवा रही है।अध्यक्षा रमन प्रीत कौर ने बताया की मनवीर चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुद्वारा में सभी जनता की सुख शांति के लिए अरदास लगाई गयी। की उन्होंने कहा की में ईश्वर से ये ही प्रार्थना करती हुं की इस महामारी से जल्द हमें छुटकारा मिल जाये और सभी जल्द स्वस्थ हो जाये, सब कुछ जाये।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here