आज दिनांक 16 जून 2021 को महानगर कार्यालय मे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 16 जून 2013 को उत्तराखंड के केदारनाथ मे आई देवीय आपदा मे श्रद्धालुओ, स्थानीय नागरिकों तथा लोगों की प्राण रक्षा हेतु शहीद हुए हमारे सैनिको को महानगर कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर के अध्यक्ष श्री अंशुल चावला जी के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा 1100 दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गयी..
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला जी ने कहा कि 16 जून 2013 मे केदारनाथ मे आई दैविक आपदा को आज 8 वर्ष हो गए हैं उस समय जिन लोगों ने अपने परिवारो को खोया और जो लोगों रक्षा करते हुए भारतीय सेना के जवान शहीद हुए में उन सभी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ तथा उन दिवंगत आत्माओ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ.
इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष रावत जी ने कहा कि हमने केदार घाटी में आई दैवीय आपदा के समय हम सभी कार्याकर्ताओ ने मिलकर केदार घाटी में फंसे श्रद्धालुओ एवं स्थानीय नागरिको की मदद के लिए पूर्ण योगदान दिया.
आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया जी, अंशुल चावला, सचिन गुप्ता, महानगर प्रभारी नीरज पंत, रत्न सिंह चौहान, आशीष रावत, कुलदीप पंत, शंकर रावत, तरुण जैन,अक्षत जैन, साक्षी शंकर, सचिन कुमार, शुभम जैन, वैभव अग्रवाल, आदित्य नय्यर, अंजलि, सोनू सरदार, ऋषभ पाल, अमोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे…