राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय सभागार में औद्योगिक विकास योजना-2017 के 23 लाभार्थियों को कुल 35 करोड़ राशि के सब्सिडी चेक प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन आत्मा निर्भर भारत को सफल बनाने एवं उद्योगों को बेहतर वातावरण व सहूलियत दिए जाने का प्रयास बताते हुए कहा की विकास हेतु पूंजी निवेश जरूरी है तथा उद्योगों का संवर्धन व संरक्षण हमारा उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए औद्योगिक पैकेज के कारण राज्य में बड़ी संख्याओं में उद्योगों की स्थापना हुई थी और आगे भी राज्य में देश-विदेश के उद्यमी आए इसके लिए अनुकूल वातावरण का सृजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए गए हैं एवं वे स्वयं भी विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों व संगठनों से बातचीत करेंगे। कोरोना संक्रमण का प्रभाव सभी क्षेत्रों में पड़ा है हम सभी आपसी समन्वय एवं सहयोग से इस चुनौती का सामना करने में सफल होंगे। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्यमियों के साथ ही राज्यवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। अच्छे वातावरण से ही विकास की राह प्रशस्त होगी। उन्होंने सभी से इनमें सहयोगी बनने की अपेक्षा भी की है।