उत्तराखण्ड में 15 सितंबर माह से शुरु होगा सड़कों को गड्ढामुक्त का अभियान,सीएम ने किया इनका आभार व्यक्त पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई,एन.एच.आई.डी.सी.एल एवं बी.आर.ओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को बरसात का मौसम पूर्ण होते ही 15 सितम्बर माह से सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाने के साथ -साथ रोप-वे कनेक्टिविटी नेटवर्क बढ़ाने के लिए रोप-वे डिविजन के गठन के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाने में राज्य को केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है। वहीं ऑल वेदर रोड जैसी परियोजनाओं से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को काफी मजबूती मिली है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राजधानी देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड निर्माण संबंधी कार्यवाही में तीव्रता लाने के साथ ही जसपुर एवं भवाली बाईपास का कार्य सितम्बर माह तक पूर्ण करने और चारधाम परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतमाला परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here