20.6 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

कोविड 19 रिपोर्ट : आधे से अधिक मरीजों में पाया गया कोरोना वायरस का गंभीर वैरिएंट

देश के अधिकतर हिस्सों में कोविड संक्रमण दर तीन फीसदी से भी कम है,परन्तु वायरस के अलग-अलग स्वरूप की बात करें तो देश में आधे से ज्यादा मरीजों में गंभीर स्वरूप पाए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में इन्साकॉग ने जानकारी दी है कि अब तक 72931 सैंपल की सीक्वेंसिंग हुई है, जिसमें की 30 हजार से भी ज्यादा लोगों में कोरोना के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस जैसे गंभीर स्वरूप मिले हैं। ये बड़ी ही तेजी से फैलते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 8471 सैंपल राज्यों से किए गए एमओयू के आधार पर प्राप्त हुए थे। कुल 72931 में से सिर्फ 5178 सैंपल उन लोगों के थे, जो विदेश से लौटे थे। जबकि समुदाय स्तर पर 44689 सैंपल की सीक्वेंसिंग हुई है। 30230 सैंपल यानी 60.6 फीसदी में गंभीर स्वरूप की पुष्टि भी हुई है।

अब तक 4218 लोगों में अल्फा, 218 में बीटा, दो में गामा, 20324 में डेल्टा, 5407 में कप्पा व डेल्टा-1 और 90 सैंपल में डेल्टा प्लस से संबंधित स्वरूप  पाए गए हैं, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंभीर श्रेणी में माना है।

इन्साकॉग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक और महामारी विशेषज्ञ ने कहा, की भारत में 60 फीसदी सैंपल में गंभीर स्वरूप मिलना सामान्य बात नहीं है। इससे पता चल रहा है कि हर दूसरा मरीज वायरस के उन गंभीर स्वरूप की चपेट में है जो कभी भी दूसरी लहर के समान विस्फोटक स्थिति को पैदा कर सकते हैं।

दुनियाभर में इन स्वरूप का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हालांकि, इनसे बचने के सरकार के पास दो ही विकल्प हैं। पहला कोविड सतर्कता नियमों का पालन और दूसरा टीकाकरण को बढ़ावा।इस से ही इस प्रकोप से बचा जा सकता है।

अकेले ही डेल्टा स्वरूप में 13 बार वायरस ने म्यूटेशन किया है। इनमें से भारत में एवाई.1, एवाई.2 और एवाई.3 मिल रहा है। वहीं जुलाई माह में महाराष्ट्र में ये स्वरूप सबसे अधिक मिले है । इनकी संक्रमण की दर भी एक फीसदी के आसपास होने का अनुमान है।
फिलहाल देश में डेल्टा स्वरूप के अलावा अन्य स्वरूप इतनी तेजी से नहीं फैल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को जमीनी स्तर पर कड़े कदम उठाते हुए भीड़ पर नियंत्रण रखना पड़ेगा।इससे ही संक्रमण से बचा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!