बिग ब्रेकिंग :दूध की सप्लाई करने वाले रणवीर सिंह नेगी ने लगाई पुलिस से गुहार

मैं रणबीर सिंह नेगी मैं दूध का सप्लाई का काम करता हूं परसों यानी कि 16 तारीख को सुबह मेरे साथ एक घटना हुई है 10:30 बजे के आसपास सेवला कला चंद्रमणि रोड वहां पर एक दुकान है राजू गुरुंग की एक डिपार्टमेंट शॉप है वहां पर मैंने समान दिया था दूध का तो अचानक एक लड़का मेरी गाड़ी पर आकर एक बैग उठा ले जाता है मेरे बैग में 30 35 हजार के आसपास नगदी उड़ा ले गया है जो कि सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गया है कि मैंने 112 पर कॉल किया कंट्रोल रूम मैं पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची फिर वहां पर छानबीन नहीं हुई कुछ पता नहीं लगा फिर मैंने आईबीटी चौकी में रिपोर्ट लिखवाई आज 3 दिन हो गए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है कि मैं आशा करता हूं कि पुलिस इस जांच को छानबीन करें मेरा यही कहना है कि जो मेरे साथ यह घटना हुई है ह तो आगे किसी के साथ ऐसा घटना ना हो कृपया करके कार्रवाई को जांच की जाए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here