मलबे में दबने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, महिला की जान ग्रामीणों ने बचाई

विकासनगर। बिन्हार इलाके के जाखन गांव में तेज बारिश के चलते पहाड़ी का मलबा आने से छानी जमीदोज हो गई। मलबे में बहने से एक बुुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला को ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत से बचाया गया । वहीं तेज बहाव में कई मवेशी भी मलवे में लापता हो गए। बीते रात से क्षेत्र में बारिश जारी थी। बताया जा रहा है कि सुबह एकाएक पहाड़ी के मलबे ने गांव से कुछ दूरी पर स्थित छानियों का रुख कर लिया। इस बीच मलबे ने दर्शन सिंह (70) पुत्र मोहर सिंह की छानी को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते छानी जमीदोंज हो गई। मलबे के साथ दर्शन सिंह भी बह गए। यह सब देख वहां चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। इसकी जानकारी सुबह नौ बजे पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई । कोतवाल प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। छानियों के पास ही दर्शन सिंह का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया । गांव की एक अन्य महिला को
भी ग्रामीणों ने किसी तरह से कड़ी मशक्कत से बचाया। मृतक के शव को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर लाया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने ऐसी तबाही का ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा। उधर, एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here