भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि उनका संगठन जेईई मेंस परीक्षा में हुई धांधली का पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई और परीक्षा कराने वाली एजेंसी के महानिदेेशक ने इस्तीफा नहीं दिया तो एनएसयूआई उत्तराखंड में भी इसके विरुद्ध आंदोलन करेगा।
सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि 16 से 18 मार्च तक जेईई मेंस की परीक्षाएं देशभर में 792 केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आयोजित की थीं। परीक्षा के तुरंत बाद ही पेपर लीक होने के मामले संज्ञान में आने शुरू हो गए थे।वहीं सीबीआई जांच में पेपर लीक की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने चिंता जताई कि यदि इस प्रकरण को शीग्र नहीं सुलझाया गया और आरोपियों को सजा नहीं दी गई तो इससे छात्र वर्ग में असंतोष की भावना पैदा हो सकती है। पेपर लीक की इस घटना के बाद एनटीए द्वारा कराई गई बाकी की परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में है।
एनएसयूआई ने दावा किया है कि इस पेपर लीक की सीधी -सीधी जिम्मेदार मोदी सरकार ही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के इस्तीफे की भी मांग की। पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, नमन शर्मा, सागर मन्यारी, भव्या सिंह, सावंत राणा मौजूद रहे।