बड़ी खबर :राजधानी दून में फिर से कोरोना का खौफ , FRI के 11 अफसर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में एक बार पुनः से कोविड संक्रमण वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। 1 दिन पहले ही राजधानी देहरादून में 19 लोग कोरोना
संक्रमित पाए गए थे और अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। की एफ आर आई (इंडियन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट )में11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया है कि 11 ट्रेनी आईएएस अधिकारी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में मिड टर्म ट्रेनिंग हेतु आए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को एफ आर आई के हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा उनके साथ ही अधिकारियों की भी जांच की जा रही है। वहीं एफ आर आई के अपर निदेशक डॉ एस के अवस्थी का कहना है कि 48 अधिकारियों का दल लखनऊ में ट्रेनिंग पर था और इसके बाद दिल्ली में भी ट्रेनिंग पर गया।
वहीं दिल्ली से देहरादून आने के दौरान सभी के सैंपल लिया गया था, जिसके बाद इनमें से आठ अधिकारी संक्रमित मिले। बाद में तीन अन्य अफसर भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं।वहीं कुल मिलाकर 11 आईएएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि इस वक्त दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। वहीं विदेशों में कई राज्य ऐसे हैं जहां लॉकडाउन लग चुका है भारत में भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल देहरादून वाले सावधान रहें। सतर्क रहे और ज्यादा भीड़ भाड़ में ना रहे मास्क का प्रयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here