उत्तराखंड :हिमपात होने से इन जिले के चार मोटर मार्ग ठप

अल्मोड़ा जिले में बर्फबारी होने के कारण चार मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।वहीं आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी केअनुसार हिमपात से अल्मोड़ा-पनुवानौला, अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग यातायात हेतु बंद है। वहीं, कोसी-मजखाली मोटर मार्ग में पेड गिर जाने से सड़क मार्ग बंद हो गई है। जबकि शहरफाटक-लमगड़ा मोटर मार्ग बर्फबारी होने चलते बंद हो गया है।

जनपद की अन्य सड़कों में भी बर्फ जमी हुई हैं. हालांकि वहां वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से हो रही है।अल्मोड़ा जिले में हुई भारी हिमपात के चलते डीएम वंदना सिंह ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि जहां बर्फबारी से सड़कें बंद हो सकती हैं, या फिर बंद होने की अधिक संभावना है ,ऐसी जगहों पर जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाकर कार्मिकों की तैनाती की जाए जिससे सड़क को खोला जा सके।वहीं ठंड अधिक होने के कारण डीएम वंदना सिंह ने तहसील और नगर के सभी क्षेत्रों में अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि हिमपात होने के कारण यदि रस्ते में कोई लोग फंस गए हैं तो उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाए। सभी विभाग मौसम को लेकर पूरी तरह से तैयारी रखें। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसर से अबसेंटी वोटर के लिए क्षेत्र में मतदान को भेजी गई टीम के साथ भी लगातार समन्वय स्थापित रखने के भी निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here