29.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : 7 फरवरी से खोले जायेगे,कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी पढ़िए पूरी खबर एक मिनट में……..

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक स्कूल बंद थे। अब कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल अगले सप्ताह से खुल जाएंगे। वहीं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार स्कूलों को 7 फरवरी से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आज आदेश जारी हो गया है। कोविड संक्रमण वायरस के चलते बच्चों की पढ़ाई पूर्ण रूप से प्रभावित हो रही है।वहीं फिर से कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने के बाद से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब जबकि कोरोना का कहर थमने लगा है तो प्रदेश सरकार ने विद्यालयों को खोलने की शुरुआत कर दी है। सोमवार से कक्षा दस से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जायेगे । अब कक्षा एक से नौवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी भी हो गई है। अब 7 तारीख से उत्तराखंड में सभी स्कूल खुल रहे हैं। जो बच्चे ऑनलाइन मोड में कक्षाएं जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी। इस तरह स्कूल भौतिक रूप से खोलने के साथ ही उनकी ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। बताते चले कि कोरोना के मामले बढ़ने पर राज्य के सभी सरकारी, अशासकीय एवं निजी स्कूलों को 16 जनवरी से बंद कर दिया गया था। कोरोना के मामले कम होने पर 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया, परन्तु कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल अब भी बंद हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा रहा। वहीं अब सोमवार से कक्षा दस से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। अब कक्षा एक से नौवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी हो गई है। 7 तारीख से उत्तराखंड में सभी स्कूल खुल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!