तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन क्याक स्प्रिंट स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
दसवें गंगा क्याक महोत्सव-2021 का बुधवार को गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में आगाज हो गया।लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग स्थित फूलचट्टी घाट पर गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में गंगा क्याक महोत्सव-2022 की शुरूआत उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने क्याकर्स को हरी झंडी दिखाकर किया।
ऋषिकेश : द एडवेंचर स्पोट्र्स सोसायटी की ओर से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित दसवें ‘गंगा क्याक महोत्सव-2022’ का बुधवार को गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में आगाज हो गया। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग स्थित फूलचट्टी घाट पर गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में आयोजित गंगा क्याक महोत्सव के पहले दिन क्याकिंग की व्यक्तिगत क्याक स्प्रिंट स्पर्धाएं आयोजित की गई।
देशभर से पहुंचे क्याकर्स ने गंगा की लहरों पर जूझते हुए दमखम दिखाया। रंग-बिरंगी क्याक और स्पर्धा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां जुटे। इससे पूर्व गंगा क्याक महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है।बड़ी संख्या में युवा पर्यटन उद्योग से जुड़कर देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा क्याक महोत्सव एक अलग पहचान बना चुका है। इस तरह के आयोजन प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।द एडवेंचर स्पोट्र्स सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि 19 फरवरी तक चलने वाले महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर क्रास व बोटर क्रास स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। गंगा क्याक महोत्सव में इस बार अलग-अलग वर्ग के 53 क्याकर्स शिरकत कर रहे हैं, जिनमें 40 प्रतिभागी प्रोफेशनल वर्ग, नौ बिगनर्स वर्ग तथा चार महिला प्रतिभागी शामिल हैं।