होली का त्योहार हर किसी के जीवन में रंग भर देता है, जी हां होली का त्यौहार एक ऐसा त्योहार है कि इसमें हर कोई अपने गिले-शिकवे भूलकर इन रंगों की तरह हर किसी में खुल जाते हैं और जो भी मन में गिले-शिकवे होते हैं उनको भूल कर हर किसी को गले लगा कर हर्ष और उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं तो वही बात करें इस पर्व की तो यह पर फागुन मास में मनाया जाता है।इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगा कर हर किसी के साथ खुशियां बांटते हैं ।
इस दिन सभी घर में गुजिया बनाते हैं ,तो वही इस त्यौहार के आगमन पर बाजार भी सज चुके हैं रंग-बिरंगे हर्बल रंगों व पिच्चकारी के साथ बाजारों में भी रंग बिखर चुके हैं रंग ही नहीं बल्कि चिप्स पापड़ व गुजिया आदि से बाजार सज चुके हैं । बाजार में व्यापारी ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अभी से ग्राहक खरीदारी करने लगे हैं । इस त्यौहार को लेकर सभी में हर्ष और उल्लास है ।