इन दिनों गर्मी ने प्रचंड रूप ले लिया है आय दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। सभी लोग इस भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे है ऊपर से बिजली के संकट ने तो और मुसीबत बड़ा दी है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ इलाकों तक चटख धूप होने से गर्मी में अधिक इजाफा हुआ है। वहीं मौसम विभाग की मने तो विभाग के अनुसार 15 जून शाम से राज्य में मौसम करवट बदल सकता है वहीं गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है। उत्तराखण्ड में 14से 17 जून के मध्य में विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।तो वहीं बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है।