देहरादून। बंगाल इंजीनियर ग्रुप की सदा विजयी 60 इंजीनियर रेजीमेंट का 57 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया विगत 3 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण स्थापना दिवस नहीं मनाया गया था। इस अवसर पर सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द के सामुदायिक भवन में रेजीमेंट के पूर्व अधिकारी, जे सी ओ, जवान तथा उनके परिवारजनों ने बड़े जोश एवं उत्साह से इसे यादगार बनाया, इस दौरान सर्वप्रथम रेजिमेंट के दिवंगत वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उसके उपरांत रेजीमेंट का गौरवमयी इतिहास के किस्से तथा बीते दौर को याद कर पूर्व सैनिकों की जुवानी फिर जीवंत हो गये।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर श्याम सिंह गुर्साईं ने रेजीमेंट के पूर्व व सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा रेजिमेंट के चैमुखी विकास की कामना की, इस समारोह में मेजर श्याम बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट विलोचन सिंह रावत, कैप्टन जी पी घिल्डियाल, सूबेदार सुरेंद्र सिंह चैहान, कैप्टन चंदन लाल देवरानी, कैप्टन राम बहादुर राय, कैप्टन स्वरूप सिंह बिष्ट, कैप्टन गणेश गौड, कैप्टन अरुण कुमार गरुंग, सूबेदार श्रीचंद सिंह नेगी, सूबेदार सतीश चंद्र ध्यानी, नायब सूबेदार नेपाल राणा, हवलदार सुरेंद्र सिंह रावत, हवलदार बलबीर सिंह पंवार, हवलदार गुरदीप सिंह राणा, हवलदार दीपक ध्यानी, नायक जय दत्त भट्ट, नायक कृपाल सिंह रावत, हवलदार राकेश पंत, कैप्टन दीवान सिंह, कैप्टन मनवर सिंह, कैप्टन सुशील चैहान, नायब सूबेदार भगवान सिंह, आर एच एम शंकर दयाल, नायक विजय सिंह रावत, हवलदार बलराम जोशी, नायक संदीप गौड, हवलदार जितेंद्र प्रसाद, कैप्टन लक्ष्मण सिंह कैंतूरा, सूबेदार शंभू प्रसाद, हवलदार कमल किशोर समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिवार जन उपस्थित रहे।