19.8 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

ट्रक और लोडर की टक्कर में दस कांवड़िए घायल

रुड़की। नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनमें नौ कांवड़ यात्री शामिल हैं। जिसके बाद सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से ट्रक चालक समेत चार कांवड़ियो को रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर रात दिल्ली के नौ कांवड़ यात्री जल लेने के लिए लोडर में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे। रात को करीब 12 बजे जैसे ही लोडर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में लोडर सवार नौ कांवड़ यात्री तथा एक ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हुए है।
घायलों के नाम राजेंद्र (45) पुत्र भूप निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली, आशीष (20) पुत्र सुरेश निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली, अभिषेक (19) पुत्र सुरेश, अंशु (16) पुत्र राजेन्द्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली, मोहित (20) पुत्र सतपाल निवासी नंद नगरी दिल्ली, अंकित (25) पुत्र कुलदीप निवासी चंचल पार्क थाना 16 दिल्ली चालक लोडर, सचिन (26)पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली, वंश(18) पुत्र राजेंद्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली, विकास पुत्र मुकेश कुमार निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली तथा ट्रक चालक राजा निवासी मुरादाबाद है। जिनमें से ट्रक चालक समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!