20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

सीएम को 134 परिवारों के पुनर्वास को लेकर ज्ञापन भेजा

हल्द्वानी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई। जैसा कि विदित ही होगा कि नैनीताल शहर में मेट्रोपाल होटल की कथित शत्रु सम्पत्ति में रहने वाले कमजोर वर्ग के 134 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा बेदखल करके उनके घरों को ध्वस्त कर दिया है। यह परिवार दशकों से इस परिसर के किराएदार के रूप में रहते आए थे।
इस बरसात में उनके घरों टूटने से उन्हें दर-दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे बच्चों बूढ़ों और महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। इस समय उजड़े हुए परिवार बहुत बुरी हालत में इधर उधर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां शरण लिए हुए हैं। महोदय नैनीताल शहर के यह निवासी देश के नागरिक और करदाता हैं उनके भी कुछ मूलभूत मानवाधिकार हैं और उन्हें यदि किसी प्रक्रिया के तहत हटाया जाना भी था तो उनका पुनर्वास किया जाना आवश्यक था। इस सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय के भी यही निर्देश है।
अतरू हमारा आपसे अनुरोध है कि नैनीताल के मैट्रोपाल क्षेत्र से जिन कथित कब्जेधारियों को उनके घरों से बेदखल किया गया है, उनका मानवीय आधार पर पुनर्वास करने और उन्हें आर्थिक सहायता देने की कृपा करें ताकि वहां के निवासी अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। ज्ञापन देने वालों में सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, बी एल आर्य, आर पी गंगोला, विकास कुमार, हरीश लोधी, अताउल्लाह सैफी, गजेंद्र पाल सिंह, आर्येंद्र शर्मा, मोहन लाल आर्य, जीवन चंद्र, कैलाश चंद्र, रितिक कांत, सुलेमान मालिक, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!