महिला से चेन लूटी

ऋषिकेश। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोर लुटेरों की हौसले बुलंद नंजर आ रहे है। जिससे जनता में भय का वातावरण बना हुआ है। तीर्थनगरी में सोमवार को एक बदमाश महिला के गले से चेन झपटकर भाग गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अपर गंगानगर ऋषिकेश निवासी एक महिला जब बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रही थी तो एक बदमाश में महिला के गले से सोने की चेन झपटी और वहां से फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया तब तक चेन लूटेरा भागने में कामयाब हो चुका था। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर चेन लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here