देहरादून। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर प्रदेश की धामी सरकार द्वारा दायित्व बांटे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के आर्थिक हालत किसी से छुपे नहीं है जहां उत्तराखंड पर 70 हजार करोड़ का कर्जा है वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार दायित्व के रूप में अपनों को रेवडिया बांट रही है।
उन्होंने कहा यह है तो वही मिसाल हुई कि ’घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने’ उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जहां एक और प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं एवं डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहा है और प्रदेश सरकार के पास कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा नहीं है क्या ऐसे में दायित्व बांटना उचित और उत्तराखंड के हित में है ? रविंद्र ने कहा इस वक्त उत्तराखंड की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है ऐसे में प्रदेश की धामी सरकार द्वारा दायित्व बांटे जाना जननीतियों के विरोध में है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है उन्होंने कहा प्रदेश की जनता इस वक्त चैतरफा मार झेल रही है जहां एक और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है वहीं दूसरी ओर हर परिवार से कोई ना कोई व्यक्ति बीमार पड़ा है जिससे उसकी आर्थिकी बिगड़ रही है वही उसे प्राकृतिक आपदाओं की मार भी झेलनी पड़ रही है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा दायित्व बांटना जनता के गाढे खून पसीने की कमाई को लूटने जैसा है।