10.9 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन, रि. ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने किया विजेताओं को सम्मानित

देहरादून, 17 अप्रैल 2024: प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकैडमी देहरादून में आज 9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 26/11 मुंबई हमलों के हीरो रहे रिटायर्ड ब्रिगेडियर वीएसएम गोविंद सिंह सिसोदिया ने शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेताओं को सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस टूर्नामेंट में वेल्हम बॉयज, दून इंटरनेशनल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवर साइड, आर्यन स्कूल और डीपीएस समेत कई स्कूलों के 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विजेता और उपविजेता:

अंडर 10:

पुरुष: शिवांश रावत (विजेता), युवराज (उपविजेता)
महिला: इशानिया सिंह (विजेता), वेदांती (उपविजेता)
अंडर 12:

पुरुष: रुशील सिंघल (विजेता), दक्ष (उपविजेता)
महिला: ईशानिया सिंह (विजेता), सेहर सरन (उपविजेता)
अंडर 14:

पुरुष: आरुष मंगल (विजेता), अर्णव गर्ग (उपविजेता)
महिला: दिव्या कुमावत (विजेता), वैष्णवी बिष्ट (उपविजेता)
अंडर 16:

पुरुष डबल्स: आरुष-आरव (विजेता), अर्चित-शौर्या (उपविजेता)
महिला डबल्स: दिया-सिहर (विजेता), वैष्णवी-हरमेहर (उपविजेता)
अंडर 18:

पुरुष: शिवांग वर्मा (विजेता), रक्षित बजाज (उपविजेता)
पुरुष डबल्स: शिवांग-जसकीरत (विजेता), रक्षित-अरनव (उपविजेता)
ओपन:

पुरुष: ऋतुराज सिंह पटवाल (विजेता), उमाकांत (उपविजेता)
पुरुष डबल्स: ऋतुराज-शिवांग (विजेता), सागर शर्मा-उत्तरेश्वर (उपविजेता)
पुरस्कार वितरण:

मुख्य अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे आगे भी कड़ी मेहनत करते रहें।

अन्य उपस्थित:

इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर मोहित गोयल, टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर उत्तरेश्वर, मैच ऑफिशियल नंदिता, जीत और खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!