देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी व फ्यूजिफिल्म द्वारा आयोजित की गयी सिनेमा वर्कशॉप

देहरादून के होटल चChalista Squair मे फ्यूजिफिल्म द्वारा सिनेमा वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप का उद्देश्य था की फोटोग्राफर्स को जो भी सिखाया गया समझाया गया उसका रिजल्ट साथ देखना और इस उद्देश्य से देहरादून मे सिनेमा की यह प्रथम ऐसी वर्कशॉप हुई जिसने लोकल फोटोग्राफर्स ने शूट भी किया स्वयं एडिट भी किया व कुछ घंटो मे ही एक सुंदर स्टोरी बनाई यह खुद मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. फ्यूजिफिल्म से आये एम्बसेडर दिनेश वर्मा जी के नेतृत्त्व मे यह वर्कशॉप हुई जिन्होंने स्वयं साथ मिलकर स्टोरी का शूट किया व वर्कशॉप के समापन मे वह वीडियो चलाई.

 

देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा जी ने इस उपलब्धि के लिए पूरी फ्यूजिफिल्म टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया. इस आयोजन मे समिति द्वारा हाल ही मे हुई उत्तराखंड फोटो फेयर 2025 की सफलता के लिए आयोजन नितेश अग्रवाल (बंटी जी) को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया, फ्यूजिफिल्म के सभी सदस्य दिनेश वर्मा, रोहित बलानी, प्रवीन आर्यन, विनोद परमार , जितेंद्र अरोड़ा व गौरव जी का भी समृत्ति चिन्ह देकर सम्मान किया.

 

कार्यक्रम मे अतिथि रहे दिलबाग सिंह, परमीत सिंह, नितेश अग्रवाल जी ने इस सफल वर्कशॉप की सराहना की व शुभकामनाएं दी.

सोसाइटी से कार्यक्रम मे आसिफ, गौरव नागपाल, शिवराज ठाकुर, परविंदर सिंह, अमित मेहरा, भारत ओबेरॉय, संदीप पठानी, ललित जयस्वाल, रविंद्र कुमार, रेहान अस्वाल, अजीत, आशीष रावत, गुलजार सिंह सतीश ठाकुर आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here