12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने की पत्रकार वार्ता ,लगाए इन पर आरोप

आमआदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने की पत्रकार वार्ता

प्रेस वार्ता में आप प्रवक्ता ने कहा की उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय में रीजनल डायरेक्टर के भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ है।

मुक्त विश्विद्यालय को बीजेपी ने अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना डाला है।

उन्होंने कहा की अपनों को बांट दी नौकरियां,उच्च शिक्षा मंत्री के पीआरओ, समेत अधिकारियों के रिश्तेदारों को दी गयी नौकरियां

आप प्रवक्ता ने कहा की जिनके अपॉइंटमेंट हुए,वो सभी सत्ताधारी बीजेपी और यूनिवर्सिटी के कुलपति,अधिकारियों के रिश्तेदार थे।

उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री पर भी खूब निशाना साधते हुए कहा की मंत्री ने अपने पीआरओ को अपने साथ ही रखने के अलावा , गलत तरीके से यूनिवर्सिटी में लगाया।

साथ ही बोले की मीडिया में नाम लीक होने के बावजूद , भी उन्हीं लोगों को दी नौकरियां जिन पर सवाल उठाया गया।

 

जिन 8 लोगों को 2017 से 2019 के बीच नौकरियां गयी वो सभी नेता तथा अधिकारियों के करीबी थे।

 

उन्होंने नियम कायदों को अपनों की भर्ती के लिए ताक पर रख दिया ,30 फीसदी महिला आरक्षण का भी नहीं रखा खयाल।

हाल में 56 [ छप्पन ]भर्तियों पर भी ओपन यूनिवर्सिटी में अवैध पदों पर नियुक्तियों का हुआ खुलासा ,जिसकी जांच अभी भी ठंडे बस्ते में रखी गयी है।

आप की मांग है की भ्रष्टाचार के मामले में कुलपति को बर्खास्त किया जाय,तथा उच्च शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें।

उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति की इस भ्रष्टाचार में खुली पोल ,

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी से आप की मांग,जिस मंत्री ने नियमों को ताक पर रखकर अपनों को फायदा देने के चलते युवाओं से छल किया ,उनको कैबिनेट से बाहर करें। तथा इन पदों पर हुए सभी भर्तियों को तत्काल रद्द करें,नए तरीके से पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्ति का चयन किया जाय।

आप की चेतावनी,आप की मांगो पर अमल नहीं किया गया तो,पूरे प्रदेश मेंआंदोलन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!