अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के निधन से भावुक हुईं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल,कहा -मैने खो दिया बड़ा भाई

बिग बॉस-13 के विजेता और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई अचंभित है। इतनी कम उम्र में उनके अवसान से परिचित और प्रशंसक भी दुखी हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने बताया कि सूचना मिलने पर विश्वास ही नहीं हुआ।लगा की ये सब झूठ है। सिद उनके लिए बड़े भाई जैसे थे और उनकी कमी सदैव ही खलेगी।


अल्मोड़ा प्रवास पर अपने घर आईं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ के साथ बालिका वधू में तीन साल तक काम किया था। धारावाहिक में वह दोनों भाई-बहन थे। बकौल रूप,और सिद्धार्थ को शिव भैया कहकर बुलातीं थी और वह उन्हें हमेशा सांची ही कहकर पुकारते थे। सेट पर वह सबसे छोटी थीं तो सिद्धार्थ उनके लिए हमेशा बड़े भाई की तरह ही प्रोटेक्टिव थे। रील लाइफ की तरह ही रियल लाइफ में भी सिद्धार्थ ने हमेशा बड़े भाई के जैसे ख्याल रखा। वह हर रिश्ता दिल से निभाते थे।

पहाड़ से था उन्हें प्यार
अभिनेत्री रूप ने बताया कि बालिका वधू की शूटिंग के दौरान जब भी दोनों फ्री होते तो सिद्धार्थ उनसे अल्मोड़ा के बारे में पूछा करते थे। क्योंकि उन्हें पहाड़ और पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता बेहद पसंद थी और वह यहां के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते थे। रूप दुर्गापाल बताया कि सिद्धार्थ एक बहुत अच्छे कलाकार थे। वह साथी कलाकारों को हमेशा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते थे।  कोरोना काल के चलते उनसे मिलना नहीं हो पाया, इसका जीवन भर
मुझे अफसोस रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here