अपर मुख्य सचिव ने की विभिन्न विभागों में कोरोना राहत पैकेज और सम्बन्धित घोषणाओं की समीक्षा

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विभागों में कोरोना राहत पैकेज एवं इससे सम्बन्धित घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश भी दिये कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय से किया जाये।साथ ही एसीएस ने ऑनलाइन शिक्षा को और भी ज्यादा सुगम बनाने के लिये विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत प्रदेश पर्यटन व्यवसाइयों को लगभग 25 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
परिवहन विभाग के अन्तर्गत चालकों व परिचालकों को आर्थिक सहायता सम्बन्धी घोषणा के क्रम में 32486 लाभार्थियों के लिये 2381.70 लाख रूपये स्वीकृत कर अवमुक्त किए जा चुके हैं। इसके साथ ही शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत नैनीताल में 415 लाभार्थियों को सहायता के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। संस्कृति विभाग के अन्तर्गत कलाकारों को प्रोत्साहन सम्बन्धी घोषणा के क्रम में 57 लाभार्थियों के लिये 1.14 लाख रूपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आशा वर्करों आदि को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का शासनादेश निर्गत कर दिया गया है। हरिद्वार और पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए 70-70 करोड़ की धनराशि देने सम्बन्धी घोषणा के क्रम मे शासनादेश निर्गत किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान एसीएस ने घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु टाइमलाइन निर्धारित करते हुये शेष घोषणाओं को शीग्र ही पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि निर्धारित प्रारूप के मुताबिक विभागीय स्तर पर भी समय-समय पर समीक्षा की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here