देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर रानीपोखरी में वैकल्पिक पुल रविवार तक तैयार हो जाएगा। वैकल्पिक पुल का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। PWD के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने इस पुल को लेकर कहा कि ऋषिकेश मार्ग पर वैकल्पिक पुल रविवार तक तैयार कर लिया जायेगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी पुल धराशाई हो गया था, जिसके बाद ऋषिकेश-देहरादून मार्ग प्रभावित हो गया था। हालांकि अभी ऋषिकेश जाने के 3 वैकल्पिक मार्ग खुले हैं, जिनमें भोगपुर-थानों, नेपाली फॉर्म और घमंडपुर शामिल हैं। ,इन रुटों से देहरादून से यात्री ऋषिकेश के लिए जा रहे हैं, लेकिन दूरी बढ़ गई है। दूरी बढ़ने की वजह से देहरादून से पहाड़ पर जाने वाले और पहाड़ से देहरादून तक आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है उनका किराया भी बढ़ गया है और आवाजाही में समय भी अधिक लग रहा है। वैकल्पिक पुल के निर्माण हो जाने से इन समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी। हालांकि स्थाई तौर पर पुल निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द स्थाई पुल के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाए।