रेसकोर्स में डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप || Articulated corpse found in racecourse created stir

देहरादून स्थित रेसकोर्स में संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया , सूचना मिलते ही जब पुलिस प्रशासन मामले की तफ्तीश करने पहुंचा तो मौके पर पुलिस को जहर के 2 इंजेक्शन मिले ,

अब तक की तफ्तीश प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रही है, एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि पुलिस लगातार मामले की शिनाख्त कर रही है वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here