देहरादून
स्लग:आयुर्वेद
एंकर – आज से 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो की शुरुआत राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । चार दिवसीय इस सम्मेलन में विदेश के 54 देशों के 350 विशेपज्ञों समेत 6500 से अधिक शोधकर्ता , आयुर्वेद सामग्री के निर्माता, किसान, आयुर्वेद औषधियों के खरीददारों और विक्रेताओं ने भाग लिया। डिजिटल आयुर्वेद की थीम पर आधारित इस सम्मेलन में जहां आयुर्वेद को बढ़ावा देने
आयुर्वैदिक डॉक्टर हरीश चंद्र तोमर ग्रैंड डायरेक्टर फाउंडर आयुर्वेदिक दवाइयां उन्होंने बताया कि यहां दवाई है आयुर्वैदिक शोध के जरिए हम अपने ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हैं यह हमारा स्टॉल j 25 no लगाया है उनका कहना है कि यहां चार दिन नहीं बल्कि आयुर्वेद शोध का एक जागरूक प्रोग्राम है उनके यहां देहरादून में स्थित आज उनके पास जगह-जगह से लोग आए और आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी और कहा कि आयुर्वेद अब धीरे-धीरे दुनिया में बढ़ता जाता है वही आचार्य बालकृष्ण कॉलोनी पुष्प कुछ देख उनका स्वागत किया और बाल कृष्णा ने उनकी तारीख परी और कहां की आयुर्वेद में आपका बहुत अच्छा प्रयास है