उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं, पुलिस ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें पूरे घटनाक्रम के लिए पति और सास को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसके बाद पुलिस ने सास और पति के विरुद्ध आइपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है।
बता दें कि 34 वर्षीया हिमानी हरड़िया ने बीते बुधवार को अपने ससुराल कठायतबाड़ा में फांसी के लटककर आत्महत्या कर दी। हिमानी की शादी बंटी हरड़िया के साथ 11 साल पहले हुई थी। रविवार को मृतका की मां गंगा देवी निवासी कौसानी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मृतका की माँ ने शिकायत में कहा कि मेरी बेटी को ससुराल में कई प्रकार से प्रताड़ित किया जाता था। हमेशा वह इसकी शिकायत करती रहती थी। जब उससे यह उत्पीड़न सहन नहीं हुआ तो उसने अपने आप को ही ख़त्म कर दिया। मृतका की माँ ने कहा कि मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। रिपोर्ट में हिमानी की मौत का जिम्मेदार पति बंटी हरड़िया उम्र 38 वर्ष व सास राधिका हरड़िया उम्र 55 वर्षीया को बताया है।