विकासनगर में एक होटल के कमरे से आर्मी जवान का शव लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के पुरोला के चपटाड़ी गांव का मनीष पुत्र नैन सिंह (उम्र 23 वर्ष) होटल में ठहरा था। कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो मनीष लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मनीष सिक्किम में तैनात था।मनीष एक महीने पहले छुट्टी पर आया था और अब वो वापस जा रहा था।