बड़ी खबर :महंगाई का झटका, फिर से रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी , जानिए अब कितने में मिलेगा सिलिंडर

तेल कंपनियां प्र्तेक माह एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। प्र्तेक राज्य में टैक्स भी अलग-अलग होता है और इसके मुताबिक एलपीजी के दामों भी में अंतर होता है। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है। इससे पूर्व एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

14.2 किलो के सिलिंडर का दाम
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये का हो गया है। तो कोलकाता में इसका दाम 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये से बढ़कर 875.50 रुपये कर दिया गया है।

19 किलोग्राम का सिलिंडर भी हुआ महंगा
वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत में 68 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है। इस माह की शुरुआत में भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 73.5 रुपये का इजाफा किया जा चुका था। दरअसल तब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों को बढ़ाया नहीं की गया था ।

हालांकि इंडियन ऑयल ने अब तक नई कीमतों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर नहीं दी है। परन्तु अगर आप सिलिंडर बुक करते हैं तो ग्राहकों से गैस सिलिंडर के लिए बढ़ी हुई कीमत वसूली जा रही है। अवगत हो कि विगत एक वर्ष में अब तक एलपीजी गैस की कीमत 265.50 रुपये बढ़ चुकी है। तो वहीं जनवरी से अब तक इसका दाम 163.50 रुपये बढ़ा है।

इस तरह से करें एलपीजी सिलिंडर की बुक
इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने हेतु 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी
मौजूदा समय में सरकार कुछ ग्राहकों को एक साल में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी भी दे रही है। यदि ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार के मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर के दाम प्रतेक महीने बदलते है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here