Big Story::गुप्ता Brothers के दबाव-बाबा साहनी की मौत का मुद्दा गैरसैण सदन में गूंजा:आजाद MLA उमेश ने कहा,`100 करोड़ की Demand के दबाव को नहीं झेल पाए मशहूर Builder’:ED-CBI की जांच हो:Z Security पर उठाई अंगुली

राजधानी के मशहूर Builder सतेन्द्र सिंह साहनी (बाबा) की आत्महत्या और इसके लिए जिम्मेदार समझे जा रहे आरोपी गुप्ता बंधुओं को उत्तराखंड सरकार से मिल रही Extra तवज्जो का मामला आजाद MLA उमेश शर्मा ने आज गैरसैण में विधानसभा में पूरी ताकत से उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ ED-CBI जांच की मांग की.आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी के लिए उन्होंने CM पुष्कर सिंह धामी और DGP की तारीफ की.उमेश ने कहा कि जिनके खिलाफ South Africa में आयोग बना के जांच कराई गई-FBI ने कहा कि ये नेताओं-अफसरों को भ्रष्ट कर उस देश के संसाधनों पर कब्ज़ा जमाते हैं-पूरी दुनिया में Wanted हैं-जिनके खिलाफ Red Corder नोटिस-दुबई में गिरफ्तार हुए-उनके आगे उत्तराखंड सरकार आखिर किस दबाव में रहती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here