13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

पुलिस के हाथ लगी बड़ी जीत, अवैध स्कैन के शातिर साथी युवक को पकड़ा

जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 02-08-2023 को को अभियुक्तगण 1-दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की जामा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई व घटना मे प्रयुक्त / परिवहन करने पर मोटर साईकिल को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त गण एक शातिर किस्म के अपराधी है और मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के प्रयोजन से उक्त बरामद स्मैक को लाया जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ मे अभियुक्त दिलशाद द्वारा बताया गया कि यह स्मैक मै भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था जिसको मै देहरादून के अलग-अलग स्थानो मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया । अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-405/2023 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-406/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

 

1-दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारउम्र 33 वर्ष ।

 

बरामदगी का विवरण

1-अवैध स्मैक – 65 ग्राम ( 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत)

2-मोटर साईकिल -UK08AC-2021

 

*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*

सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून

पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून

*पुलिस टीम थाना पटेलनगर*

1-उ0नि0  विकसित पंवार

2- उ0नि0  सन्दीप कुमार

3-उ0नि0  कैलाश चन्द्र

4-अ0उ0नि0  संजू रावत

5-हेड कानि0 सुनीत कुमार

6-कानि0 सूरज सिह राणा 7-कानि0 सन्दीप कुमार

8-कानि0 राजीव कुमार 9-कानि0 अरशद अली

10-कानि0 रविशंकर झा 11-कानि0 हितेश कुमार

12-कानि0 मनोज तोमर 13-कानि0प्रवीण कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!