बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल का आज यानी 30 जून को जन्मदिन है और जुबिन अपना 33 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं बताते चलें कि एक रियलिटी शो से आने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल अपने इमोशनल गानों के लिए जाने जाते हैं जो जुबिन ने न केवल हिंदी भाषा में गाने गाए हैं बल्कि कई अनेकों भाषा में भी उन्होंने अपनी मखमली आवाज से जादू बिखेरा है ।को बता दे कि देव भूमि उत्तराखंड के देहरादून शहर में 14 जून 1989 मेें उनका जन्म हुआ ।उनके बचपन की बात करें तो वह बचपन में बहुत शरारती थे।
जिस कारण उन्हें बार -बार अपना स्कूल भी बदलना पड़ता था।रवि ने बॉलीवुड को बावरा मन और कुछ तो बता जिंदगी जैसे कई हिट गाने दिए हैं आज जुबिन नौटियाल के जन्मदिन पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं ।जुबीन को बचपन से ही संगीत में रुचि थी और यही कारण है कि उन्होंने अपने बचपन में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी नौटियाल ने राजधानी देहरादून में अपने स्कूल म्यूजिक को एक सब्जेक्ट के रूप में चुना था ,उसके बाद 18 वर्ष की उम्र में जुबिन नौटियाल ने अपने ही शहर में लाइट और चैरिटी के लिए पर फोन करना शुरू कर दिया था और अपने ही शहर में वह एक जाने-माने सिंगर बन चुके थे ।जिसके बाद जुबिन नौटियाल को बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में चलने वाला शो इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट बन कर गए थे ।लेकिन जिनको जिनको इस शो में कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी और उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया।
लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर उन्होंने एक बार यानी कि एक्स -फैक्टरट में किस्मत आजमाई और यहां पर जुबीन टॉप 25 में चुने गए और साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल ने उनकी किस्मत पलट दी आखिरकार फिल्म सोनाली केबल के गाने एक मुलाकात के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कीऔर फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा कामयाबी उनकी बुलंदियां छूने लगी ।यही वजह है कि उनके गाने इतने सुपर डुपर हिट हुए हैं और उन्हें इस बार2022 आईफा अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक मेल सिंगर अर्वाड से नवाजा गया। जो हम सभी उतराखण्ड वासियों के लिए गर्व की बात है।