सीबीएसई:  10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रथम चरण का सैंपल पेपर किया गया जारी

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि इन सैंपल पेपर की सहायता से छात्रों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नो के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त होगी । जो उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद करेंगे।

टर्म-1 बोर्ड के लिए सवालों और मार्किंग स्कीम को समझने का लाभ बोर्ड परीक्षा में होगा। छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देने हेतु 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में पाठ्यक्रम के 50 फीसदी भाग से सवाल पूछे जाएंगे। तथा साथ ही थ्योरी पेपर के 50 फीसदी अंक भी होंगे।

अब दो भागों में होगा पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो भागों में कराने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा मतलब यह कि अर्धवार्षिक परीक्षा भी बोर्ड की देखरेख में आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों की सहूलियत को मध्यनजर रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव किए हैं। इसमें परीक्षा समय समेत कई बिंदुओं पर बदलाव किए गए हैं। तो वहीं, स्कूल भी बच्चों को नए पैर्टन के मुताबिक तैयारी करा रहे हैं।

सीबीएसई के नए परीक्षा पैटर्न के टर्म वन परीक्षा में बहुविकल्पीय यानी एमसीक्यू आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, मासिक परीक्षाओं का पैटर्न भी इसे ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके अलावा दूसरे टर्म की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी, परन्तु इस बार तीन घंटे के समय के बजाय दो घंटे का ही समय परीक्षा करने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद दोनों टर्म परीक्षाओं से 50-50 फीसदी अंक दिए जाने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here