21.2 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी। जनपद हरिद्वार के अभ्यर्थियों की आज हुई शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 77 महिला अभ्यर्थियों में से 74 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 72 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि अन्य जनपदों की यह परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। इसके अतिरिक्त पूर्व में अनुपस्थित व अस्वस्थ कुल 18 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा इस परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गयी थी,जिसमे से 08 अभ्यर्थी आज उपस्थित हुए,जिनमे से 07 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह आज यह संपूर्ण परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है, जिसके सकुशल सम्पन्न होने पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने सभी के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन, सावेज अनवर ,समिति सदस्य जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!