13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस सेवादल ने तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन, तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

विकासनगर। विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विकासनगर तहसील पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता दोपहर लगभग साढ़े बजे तहसील कार्यालय पहुंचे तथा विद्युत व्यवस्था ठीक करने की एवं अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर, विकासनगर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने, यूटिलिटी तथा बसों की अवैध पार्किंग को हटाने तथा हरिपुर अंबाडी बायपास मार्ग पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संपूर्ण विकास नगर क्षेत्र की जनता सरकारी विभागों की घोर लापरवाही तथा अकर्मण्यता के चलते त्राहिमाम कर रही है तथा जिस विधायक को क्षेत्र की जनता ने चुना है उस विधायक को क्षेत्र की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है तथा विधायक सिर्फइमोशनल मुद्दों को उठाने तथा धार्मिक मुद्दों पर जनता को आपस में विभाजित करने में लगे हुए हैं।
वक्ताओं ने कहा कि विकास नगर तथा आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिन से अघोषित विद्युत कटौती यूपीसीएल के द्वारा की जा रही है स इस कारण इस भीषण गर्मी में क्षेत्र की जनता परेशान है इस विभाग का विद्युत कटौती करने का कोई घोषित शेड्यूल नहीं है कभी रात को 12रू00 तो कभी दिन में जब चाहे बिजली काट दी जाती है स विभाग के अधिकारियों से बात करने पर प्रत्येक अधिकारी अलग-अलग बहाना करता है स प्रश्न यह उठता है कि थोड़ी सी हवा चलने पर बिजली कार्ड देने वाला यह विभाग क्या अपनी विद्युत लाइनों को उचित समय पर दुरुस्त नहीं करता है? इसी प्रकार से विकासनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की हालत बहुत बुरी है विकास नगर शहर में हाईवे पर फुटपाथ के नीचे बने नाले की कभी सफाई नहीं हुई तथा शहर में तमाम जल निकासी के मार्ग गंदगी मिट्टी मलवा गांव से अटे पड़े हुए हैं स ग्राम सभा नवाबगंज में पुल नंबर 1 के पार पीडब्ल्यूडी की सड़क पर भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और यही स्थिति आसपास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों की जल निकाल व्यवस्थाओं की है स बरसात का मौसम आने वाला है परंतु जल निकास की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित सरकारी विभागों ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है जिस कारण विकास नगर बाजार विभिन्न मोहल्लों तथा ग्रामीण क्षेत्रों की जनता अभी से ही बरसात में घरों एवं दुकानों में पानी घुसने तथा भारी नुकसान की आशंका से पहले ही घबराई हुई है।
इसी प्रकार से सिंचाई विभाग के हरीपुरम बाड़ी बाईपास मार्ग की हालत बहुत ही अधिक खराब है इस मार्ग पर अनगिनत किस स्थान पर कई-कई फुट चैड़े गड्ढे पड़े हुए हैं जिस कारण अनेकों वाहन उक्त मार्ग पर छतिग्रस्त होते ही रहते हैं और लोगों को चोट भी लगती रहती है इस मार्ग पर अनेकों स्कूल हैं और बरसात का मौसम शुरू होने वाला है जुलाई महीने में स्कूल खुल जाते हैं बरसात में उक्त मार्ग पर जलभराव के कारण पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां है ऐसे में स्कूली बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बलवती है। विकासनगर बाजार में विद्यापीठ मार्ग पर यूटिलिटी की अवैध पार्किंग करवाकर यूटिलिटी का अड्डा बना दिया गया है, जिससे उक्त मोहल्ले के निवासी परेशान हैं वहीं गुरुद्वारा गली के सामने सहारनपुर विकास नगर की बसें एक के बाद एक 15 से 20 मिनट खड़ी रहती हैं सहारनपुर विकासनगर की बसें उक्त स्थान पर ही डिवाइडर के एक चैड़े कट से बसे घूम आते भी हैं जिससे उक्त स्थान पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है स प्रत्येक रूट के बस चालक बाजार में धड़ल्ले से प्रेशर हॉर्न का प्रयोग भी करते हैं जिस कारण आम आदमी परेशान है स कांग्रेस तथा कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी से मांग की कि उपरोक्त चारों बिंदुओं का संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित करके इन समस्याओं से आम जनता को छुटकारा दिलाएं।
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, जिला अध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी मेंबर संजय जैन, सेवादल के जिला प्रभारी गोपाल सिंह गढ़िया, नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पंत, एडवोकेट राजेश वर्मा, अशोक जांगड़ा, सुंदर सिंह चैहान, पम्मी देवी, आधार त्यागी, कमल सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश, संजू, शाहरुख, विमल कांत गुरजोत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!