पार्षद रमेशचन्द्र काला के द्वारा अम्बावती दून वैली स्कूल में 45+ की उम्र के लोगों के लिए किया जा रहा वैक्सीनेशन

देहरादून के चकराता रोड स्थित पंडितवाड़ी वार्ड38 के अंतर्गत अम्बावती दून वैली स्कूल में 45+ की उम्र के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव वैक्सीन कैंप की व्यवस्था माननीय विधायक हरबंस कपूर के सहयोग से तथा पार्षद रमेशचन्द्र काला के अथक प्रयास से की जा रही है।
यो की दिनांक : 28 मई 2021 ( शुक्रवार )
समय: सुबह 10:00 बजे सें शाम 05:00 बजे तक।

विशेष बिंदु:
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए कृपया अपना आधार कार्ड साथ लेके आए।
कैंप केवल 45 वर्ष से ऊपर की आयु वालो के लिए है
मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करना है।
गर्मी को देखते हुए अपनी सुविधा के लिए पानी की बोतल साथ रखने की सलाह है।
कैंप की सूचना वार्ड में निवास कर रहे बाकी लोगों तक पहुंचने में तथा उनको जागरूक करने में सहायता करें।

RACHNA RAWAT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here