डी.डी. कॉलेज की फ्रैशर पार्टी की रही धूम
नींबूवाला, गढ़ी कैंट स्थित डी.डी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित शनिवार को फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम हिमायलन कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। फ्रैशर पार्टी में मुख्य अतिथि मेयर सुनील गामा रहे। मुख्य अतिथि सुनील गामा एवं कॉलेज के निदेशक जितेन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक, पारम्परिक एवं आधुनिक शैली के नृत्य एवं संगीत से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती वंदना के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने फैशन शो, गढ़वाली एवं कुमांऊनी नृत्य, योगा, पंजाबी गीत, भरत नाट्यम एवं और भी कई प्रकार के नृत्य एवं संगीत का जादू बिखेरा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेयर सुनील गामा ने कहा कॉलेज के फ्रैशर एवं भूतपूर्व छात्र-छात्रायें आने वाले भारत देश के भविष्य की नींव हैं। इनमें से ही कई छात्र-छात्रायें डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर, समाजसेवी एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवायें देकर देश का नाम रोशन करेंगे।
कॉलेज के निदेशक जितेंद्र यादव ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डी.डी. कॉलेज अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतरीन एवं अनुशासित शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु दृढ संकल्पित है। कॉलेज के शिक्षकगण एवं स्टॉफ भी विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है।
कॉलेज की प्रधानाचार्य ज्योत्सना रमोला ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनका मनोबल बढाया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।