आतंकी हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर पहंुचे उत्तराखण्ड

देहरादून। जम्मू के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर सोमवार को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।
यहां सेना ने दोनों शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर एयरपोर्ट पहंुचकर सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने शहीदों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर भेजा गया।
बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर बलिदानी हो गए थे। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह थे। पहले बलिदानी के पार्थिव शरीर को दो दिन पहले उत्तराखंड लाया जाना था, लेकिन कई कारणों से नहीं लाया जा सका।
गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here