22.3 C
Dehradun
Sunday, May 11, 2025
Google search engine

खाई में मिला लापता बुजुर्ग का शव

रानीखेत। नगर के सरना गार्डन से संदिग्ध हालात में लापता बुजुर्ग का क्षतविक्षत शव जालली रोड पर किलकोट वन क्षेत्र में खाई से बरामद हुआ है। ग्रामीणों का अंदेशा है कि गुलदार के हमले में वह मारा गया। पुलिस कर्मियों ने शव सुपुर्दगी में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
सरना गार्डन में रहने वाले गुलाम मुस्तफा ने बीते बुधवार को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उसका 75 वर्षीय भाई गुलाम नबी पुत्र स्व. गुलाम मोहम्मद बीते 24 मई को कालू सैय्यद बाबा की मजार पर गया था। शाम से लापता हो गया। नाते रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया कि वह मानसिक स्प से अस्वस्थ है। उसने पुलिस प्रशासन से भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। इधर गुरुवार को उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर किन कोर्ट के जंगल में कई की तरफ पड़ी क्षत-विक्षत शव टेक हड़कंप मच गया कोतवाली पुलिस में सूचना दी गई एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट माय टीम मौके पर पहुंचे मुरैना करने के बाद शव को हाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बुजुर्ग गुलदार के हमले में मारा गया। हालांकि वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कहा कि सप्ताह भर से लापता बुजुर्ग को गुलदार ने ही मारा यह कहना जल्दबाजी होगी। अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वास्तविकता सामने आ सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!