हाल ही में स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार की कमान संभालने के पश्चात देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों के संग बैठक की। तथा स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही आज बुधवार को डी एम डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। बता दे की जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को महत्व पूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।आपको बताते चलें की जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार संभाल लिया है। वहीं सरकार ने कुछ दिन पहले ही उन्हें इस पर तैनाती का आदेश जारी किया था। पद की कमान सँभालने के पश्चात डी एम डॉ. आर राजेश कुमार कहा कि शहर में सड़क मार्गों की स्थिति सुधारने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। जिन जगहों पर लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहां पर सर्वप्रथम सड़क को ठीक करने का काम किया जाएगा ,ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।