देहरादून ;;आज मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शास्त्री नगर खाले में जरूरतमंद 50 बच्चों को दूध एवं फल किए वितरित

इस महामारी के दौर में आज कल न जाने कितने ही अलग अलग संस्थाओं से जुड़े लोग जरूरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की बात ही कुछ और है जो की आज तक कभी न देखा और न सुना होगा जी हां समाजसेवी और मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर की जिन्होंने एक ऐसी मिशाल कायम की है बता दे की उन्होंने बीते कुछ समय पूर्व बुजुर्गों के सम्मान में एक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया थाऔर सम्मान से बुजुर्गों को जीवन को जीने की एक उम्मीद मिली जो की कहीं न कहीं खो सी गयी थी। 

बता दे की मनवीर कौर चैरिटेबल द्वारा कोरोना के इस संकट में जरूरतमंद लोगों को भोजन अथवा कच्चा राशन भी वितरित किया गया। आज मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज दिनांक 26 मई को शास्त्री नगर खाले देहरादून में जरूरतमंद 50 बच्चों को दूध एवं फल वितरित किए गए ।इस कार्य मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के रिटेनर लायर श्री मती लता राणा जी एवं पराविधिक कार्य कर्तागण सुनीता सिह ,जितेंद्र कुमार, अकील खान तथा थाना बसंत विहार से लक्ष्मी विष्ट, सरिता ( पुलिस कमर्मी )और मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट
से अध्यक्ष रमनप्रीत कौर, यशी राणा, आदि मौजूद रहे।

-rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here