25.2 C
Dehradun
Tuesday, May 21, 2024

देहरादून : बीजेपी विधायक हरबंस कपूर और आप प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद के बीच हो गयी तू-तू मैं-मैं जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखण्ड में कई जनपदों में निरंतर बारिश हो रही हैं। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण कहीं भूस्खलन, तो कहीं नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं। जिस वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे स्थिति बनी हुई हैं। वहीं, आपको बता दें कि बरसात के बाद आय दिन कैंट विधानसभा के मकानों में जलभराव की समस्या पैदा होती है।तो वहीं सोमवार रात की बारिश के बाद भी यही नज़ारा बन गया था। जिसके बाद विधायक हरबंस कपूर कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुमननगर वार्ड नंबर 35 के जवाहरनगर कालोनी में जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक हरबंस कपूर का घेराव करते हुए विकास संबंधी सवाल पूछे। इस घटनाक्रम पर कपूर असहज दिख रहे थे, तभी मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद भी पहुंच गए और उन्होंने जनता की ओर से कपूर से तीखे सवाल जवाब करने शुरू कर दिए।फिर क्या था इस दौरान फिर दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। हालांकि बाद में विधायक हरबंस कपूर ने व्यवस्थाओं पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से शीग्र से शीग्र निपटाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के साथ बहस के बाद विधायक कपूर वहां से चले गए । जिस पर आनंद ने कहा ‘आप 8 बार के विधायक हैं और आपको सवालों के जवाब देने होंगे।’ इस पर विधायक ने उल्टा रविंद्र सिंह आनंद पर ही इल्जाम लगाकर अपने तेवर दिखाए। मौके पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आनंद ने यहां तक कह दिया कि ‘विधायक हर वर्ष सिर्फ बरसात में कॉलोनियों का जायजा लेने आते हैं और पूरे वर्ष कुंभकरण की नींद मे सोये रहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!