32.8 C
Dehradun
Wednesday, July 2, 2025
Google search engine
Home कोविड-19 गाजियाबाद में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी दस्तक, मुरादनगर में पाया गया संदिग्ध मरीज—

गाजियाबाद में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी दस्तक, मुरादनगर में पाया गया संदिग्ध मरीज—

गाजियाबाद में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दी  दस्तक, मुरादनगर में पाया गया  संदिग्ध मरीज—

देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ गाजियाबाद जनपद में शनिवार को मुरादनगर में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण बताए गए हैं। वहीं मरीज को मुरादनगर सीएचसी में भर्ती कर दिया गया है और बाद में सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, जो पूर्व वैरिएंट से अधिक रूप से गंभीर है। वहीं दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर ज्यादातर सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है। बता दें कि, मेरठ में भी इसके मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अब गाजियाबाद में भी इसका एक संदिग्ध मरीज पाया गया है। शनिवार को मुरादनगर में रहने वाले एक मरीज में इसके लक्षण बताए गए हैं, मरीज की हालत गंभीर है। उसकी सीटी स्कैन जांच की गई, जो ठीक नहीं थी। वहीं ऑक्सीजन स्तर भी सामान्य नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीधे तौर पर अभी इसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन उसके लक्षणों से आशंकाए जताई जा रही है। फिलहाल मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक मरीज को संदिग्ध मानते हुए इलाज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here