उत्तराखंड। चारधाम यात्रा पर रोक लगाने को लेकर हाईकोर्ट के दिए गए आदेश के बावजूद भी राज्य सरकार यात्रा कराने पर अड़ गई है और यात्रा को लेकर एसओपी जारी कर दी है। इस विषय में कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि हाईकोर्ट का यात्रा रद करने का आदेश अभी तक सरकार को प्राप्त नहीं हुआ है। यदि ऐसा आदेश है तो सरकार उसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सोमवार को जारी एसओपी में प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए अब हफ्ते में छह दिन बाजार खोलने का फैसला लिया है। वहीं अब प्रदेशभर में बाजार मंगलवार से शाम सात बजे तक खुल सकेंगे, जबकि मसूरी और नैनीताल के बाजार मंगलवार को बंद रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद इसका परीक्षण कराया जाएगा। क्यों की प्रदेश सरकार ने पूर्ण तैयारियों के बाद सिर्फ तीन जनपदों को चारधाम यात्रा की अनुमति दी थी। एक दिन में लगभग 750 श्रद्धालु ही चारधाम जा सकते हैं। इसके साथ ही धामों में वरिष्ठ अफसरों की तैनाती का भी फैसला लिया हैऔर जरूरत पड़ी तो सरकार हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है।