34.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुनी समस्याएं, 33 शिकायतें हुई दर्ज

टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 33 शिकायतें, अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुर्नवास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान, बाल विकास, मनरेगा, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों से संबंधित रही। शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके, इस हेतु शासनादेश, नियमों में शिथिलीकरण जहां सम्भव है, उसे संज्ञान में लाया जाये। विभागीय निर्माण कार्यों को एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड किया जाये। लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को एसडीएआरएफ मद में मानकानुसार कार्य प्रस्तावित करने तथा शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में निष्क्रिय आधार मशीनों का कारणध्निवारण सहित विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।?
लोगों को खतौनी, पेंशन, आधार कार्ड आदि के लिए तहसील या ब्लॉकों के चक्कर न लगाने पड़े इस हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल तहसील संचालन के लिए जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर में मोबाइल तहसील संचालन के लिए गांव चिन्ह्ति करने एवं तिथि तय कर मोबाइल तहसील संचालन आयोजित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति, सीसी टीवी कैमरे, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का तत्काल निस्तारण, नये परियोजना प्रस्ताव को जांचने, सीएम घोषणा पर कार्यवाही करने, विभागीय परिसम्पतियों पर अतिक्रमण को हटाने आदि निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम फैगुल तहसील टिहरी निवासी रूकमा देवी ने भूमि पर अवैध पत्थरों का खनन होने के कारण मकान में दरार आने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को मौके पर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम गढ़ पट्टी बमुण्ड निवासी बालेन्दु उनियाल ने हंेवल नदी के कंटरिया नामे तोक में क्षतिग्रस्त पैदल पुल के स्थान पर आवागमन हेतु नया पुल निर्माण की मांग की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी एवं सीआरए को प्रस्ताव की जांच के साथ इस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। वार्ड नं. 07 बुरासवाड चम्बा निवासी प्रवेश चन्द रमोला ने खेत में खुली केबिल से करन्ट आने से खतरा के चलते केबिल को हटवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर ईई यूपीसीएल को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ग्राम रोलाकोट प्रतापनगर निवासी प्रेम सिंह ने बन्दरों द्वारा क्षतिग्रस्त पॉलीहाउस को ठीक करवाने, ग्राम रत्वाड़ी की पुन्ना रतूड़ी ने सड़क निर्माण में भूमि प्रतिकर भुगतान, ग्राम डोमन निवासी रामरखा ने अनुसूचित जाति बस्ती डोमन को विस्थापन करने की मांग की गई, जिस पर क्रमशः डीएचओ, ईई लोनिवि चम्बा, एसई पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसओ अरूण वर्मा, डीपीओ शौहेब हुसैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!