हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं के रिजल्ट पर बोले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे–जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिनों के अंदर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट को जारी करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि रिजल्ट जारी करनेके लिए तैयारियां पूर्ण रूप से की जा चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके पश्चात बोर्ड के अन्य कार्यों को रफ़्तार दी जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के विकास कार्य, बच्चों की पढ़ाई आदि प्रभावित हुए हैं। बताया कि अथक प्रयासों के द्वारा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड 19 के चलते ही पहले हाईस्कूल और तत्प्श्चात इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े, इसको मध्यनजर रखते हुए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। 15 दिनों के भीतर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए योजना बनाई जा रही है। रिजल्ट जारी करने के पश्चात बोर्ड अन्य कार्य करना आरम्भ कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here