34.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

समाजसेवी बचन सिंह रावत के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ, 20 सालों से जुड़े है समाजहित के कार्यो से ..

रायपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 3 के समाजसेवी बचन सिंह रावत पिछले कई सालों से जनता से जुड़ी समस्याओं को अपने माध्यम से उठते रहे है , समाजसेवी बचन सिंह रावत पिछले 20 सालों से समाज के हितों के कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में समाजसेवी बचन सिंह रावत द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया । वहीं समाजसेवी रावत द्वारा बताया गया है कि यहा कार्यालय उन्होंने जन सुविधा के लिए खोला है इसमें किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर क्षेत्रवासी उनसे मिल सकते है।इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यालय का

 

 

शुभारंभ किया। इस मौके पर समाजसेवी बचन सिंह रावत ने कहा की मैं पिछले 20 वर्षों से लगातार समाज के लिए अपनी सेवा दे रहा हूं ओर आगे भी ऐसे ही समाज के प्रति से समर्पण भाव से कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर बचन सिंह रावत ने एक बालिका को पढ़ाई के लिए पूरा खर्चा देने की बात कही बचन सिंह रावत ने यह भी कहा जनहित के जितने भी मुद्दे होंगे हम उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे मे जनता के लिए संघर्षशील ही रहा हूं आगे भी अपनी सेवा देता रहूंगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने कहा बचन सिंह रावत समाज हित के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।

 

रायपुर विधानसभा के अंतर्गत कोई भी समस्या होती है तो हम उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे।वही इस मौके पर राकेश क्षेत्री, मुकेश क्षेत्री ,विवेक बहुगुणा, उदय पाल ,राजू रावत, सतीश अमोली ,विजय यादव, विकास बहुगुणा ,श्रीराम थापा, जगदीश बस्नेत, सुनील थापा, गुलशन गॉड ,पार्षद कपिलधार, राजेंद्र बहुगुणा ,अशोक नेगी पूर्व सैनिक ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!